‘बॉर्डरलेस-हेल्थ’ कॉन्सेप्ट से सभी के लिए कैशलेस इलाज की पहल:डेटा-टेक्नोलॉजी से मरीज, अस्पताल और इंश्योरेंस कंपनी के बीच बनेगा तालमेल

विकसित भारत की कल्पना के तहत 2047 तक देश के सभी नागरिकों को हेल्थ इंश्योरेंस कवर देने और कैशलेस इलाज आसान बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में शुक्रवार को मेडी असिस्ट हेल्थकेयर और बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) ने मिलकर ‘बॉर्डरलेस हेल्थ’ कॉन्सेप्ट पेश किया। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं में हर तरह की असमानता खत्म करके सभी देशवासियों के लिए हाई क्वालिटी और सुलभ हेल्थ कवरेज सुनिश्चित करना है। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में रक्षा समिट, 2024 के दौरान एक रिपोर्ट जारी की गई। इस मौके पर इसरो के चेयरमैन डॉक्टर एस. सोमनाथ और होल टाइम डायरेक्टर विक्रम जीत सिंह चटवाल मौजूद थे। यह रिपोर्ट भारत में स्वास्थ्य सेवाओं को हर किसी तक पहुंचाने के लिए एक नई योजना पेश करती है। इसे ही ‘बॉर्डरलेस हेल्थ’ नाम दिया गया है। मेडी असिस्ट के सीईओ सतीश गिदुगू ने कहा, ‘यह कांसेप्ट सभी संबंधित पक्षों से अपील करता है कि वे आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मजबूत और समान हेल्थकेयर सिस्टम बनाने में एकजुट हों।” बीसीजी के अल्पेश शाह ने बताया कि हेल्थकेयर कंपनियों, बीमा कंपनियों, नियोक्ताओं और नीति निर्माताओं के सामूहिक प्रयासों से हर भारतीय को क्वालिटी हेल्थकेयर सर्विस का हक देने का प्रयास किया जा रहा है। कहीं से, कभी भी मोबाइल पर हेल्थ सर्विस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *