पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं:बांग्लादेश ने अडाणी से बिजली लेना आधा किया, सरकार ने पेट्रोल-डीजल और ATF से विंडफॉल टैक्स हटाया

कल की बड़ी खबर गौतम अडाणी से जुड़ी रही। बांग्लादेश ने गौतम अडाणी की बिजली कंपनी अडाणी पावर से बिजली खरीदना आधा कर दिया है। वहीं सरकार ने ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट यानी GDP के कैलकुलेशन के लिए बेस ईयर में बदलाव की घोषणा की है। इसे अपडेट कर अब 2011-12 से 2022-23 किया जाएगा। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. बांग्लादेश ने अडाणी से बिजली लेना आधा किया: बकाया भुगतान में देरी से कंपनी ने सप्लाई कम की थी, अब बंग्लादेश बोला आधी ही दो बांग्लादेश ने गौतम अडाणी की बिजली कंपनी अडाणी पावर से बिजली खरीदना आधा कर दिया है। बांग्लादेश की सरकार ने सर्दियों के चलते मांग में कमी और बकाया पेमेंट के भुगतान में देरी के कारण यह फैसला लिया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इस बात की जानकारी दी है। इससे पहले 31 अक्टूबर को कंपनी ने ड्यू पेमेंट में देरी के चलते देश को बिजली सप्लाई आधी कर दी थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 2. सरकार ने GDP कैलकुलेशन के बेस ईयर में बदलाव किया: 2011-12 की जगह अब 2022-23 होगा; इससे देश की इकोनॉमी का सटीक अनुमान लगेगा सरकार ने ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट यानी GDP के कैलकुलेशन के लिए बेस ईयर में बदलाव की घोषणा की है। इसे अपडेट कर अब 2011-12 से 2022-23 किया जाएगा। इसका मतलब यह है कि अब देश की आर्थिक स्थिती (GDP) का पता लगाने के लिए सरकार नए डेटा की तुलना वित्त वर्ष 2022-23 से करेगी। इस मेथड से GDP का सबसे सटीक अनुमान मिलेगा। पिछले एक दशक से ज्यादा समय से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ था। इससे पहले 2011-12 में सरकार ने इसमें बदलाव किया था। मिनिस्ट्री ऑफ स्टेटिस्टिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन मिनिस्टर राव इंद्रजित सिंह ने सोमवार को राज्यसभा में लिखित जवाब में यह जानकारी दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 3. सरकार ने पेट्रोल-डीजल और ATF से विंडफॉल टैक्स हटाया: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा नोटिफिकेशन में दी जानकारी केंद्र सरकार ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF), पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी (SAED), यानी विंडफॉल टैक्स को हटा दिया है। अब पेट्रोल-डीजल का एक्सपोर्ट करने वाली रिफाइनिंग कंपनियों को कोई विंडफॉल टैक्स नहीं देना होगा। साथ ही सरकार ने क्रूड प्रोडक्ट्स पर लगाए जाने वाले विंडफॉल टैक्स को भी हटा दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में नोटिफिकेशन पेश किया, जिसमें यह जानकारी दी गई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 4. ‘बर्गर किंग’ नाम के इस्तेमाल पर कोर्ट की रोक: पुणे के रेस्टोरेंट के खिलाफ फास्ट फूड कंपनी ने दी थी याचिका, 2011 से चल रहा मामला बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को अंतरिम आदेश में पुणे के एक रेस्टोरेंट को ‘बर्गर किंग’ नाम का इस्तेमाल करने से रोक दिया। यह आदेश तब तक लागू रहेगा जब तक कि अमेरिका बेस्ड फर्म बर्गर किंग की ट्रेडमार्क उल्लंघन याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं हो जाती। जस्टिस ए.एस. चंदुरकर और राजेश पाटिल की बेंच ने कहा कि बर्गर किंग कॉर्पोरेशन की अपील पर सुनवाई जरूरी है। कोर्ट ने दोनों पार्टिज (बर्गर किंग और रेस्टोरेंट) को आदेश दिया कि वे अपील के निपटारे तक पिछले 10 सालों के ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड और टैक्स डॉक्यूमेंट पेश करने की तैयारी करें। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 5. देश में अब हर चौथा शेयर निवेशक महिला: कुल 10.5 करोड़ में 2.5 करोड़ महिलाएं, गोवा में सबसे ज्यादा 32% शेयर बाजार में महिला निवेशक लगातार बढ़ रही हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर तक देश में कुल 10.55 करोड़ व्यक्तिगत निवेशक थे। इसमें महिलाओं की हिस्सेदारी 2.52 करोड़ यानी 23.9% रही। वित्त वर्ष 2023-24 में इनकी हिस्सेदारी 23% और 2022-23 में 22.5% थी। NSE के डेटा के मुताबिक, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और केरल जैसे राज्यों में कुल शेयर निवेशकों में महिलाओं की हिस्सेदारी 27% से ज्यादा हो गई है। एक साल पहले इन राज्यों में महिलाओं की हिस्सेदारी 27% से कम थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 6. ओला स्टोर्स एक महीने में 800 से बढ़कर 4,000 होंगे: CEO भाविश अग्रवाल ने पोस्ट शेयर कर बताया, कंपनी का शेयर 6% चढ़ा ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के CEO भाविश अग्रवाल ने कहा कि एक महीने में कंपनी के स्टोर्स 800 से बढ़ाकर 4,000 कर दिए जाएंगे। भाविश अग्रवाल ने सोमवार (2 दिसंबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी। भाविश अग्रवाल ने पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘इस महीने इलेक्ट्रिक रेवोल्यूशन को अगले स्तर पर ले जा रहे हैं। हम 800 स्टोर्स से इस महीने ही 4000 स्टोर्स तक पहुंच जाएंगे। हमारा टारगेट अपने ग्राहकों के जितना संभव हो सके उतना करीब पहुंचना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *