वेदांता लिमिटेड का शेयर आज (11 दिसंबर) अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर ने 5% की तेजी के साथ 525.15 रुपए के स्तर को छुआ, यह इसका 52 वीक हाई भी है। अब यह 3.38% की बढ़त के साथ 517.15 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही अनिल अग्रवाल की मेटल एंड माइनिंग कंपनी वेदांता का मार्केट कैप पहली बार 2 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। बीते पांच दिन में कंपनी का शेयर करीब 10% चढ़ा है। यह पिछले एक महीने में 14% और छह महीने में 17% बढ़ा है। एक साल में कंपनी के शेयर ने 108% का रिटर्न दिया
बीते एक साल में कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को 108% का रिटर्न दिया है। इस साल जनवरी से अब तक कंपनी का शेयर 101% चढ़ा है। वहीं पांच साल की बात करें तो वेदांता के शेयर ने 246.22% का रिटर्न दिया है। कंपनी का शेयर 663 रुपए तक जा सकता है: नुवामा
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक, कंपनी का शेयर 663 रुपए तक जा सकता है। वेदांता लिमिटेड निवेशकों के बीच डिविडेंड किंग के नाम से मशहूर है। इसका डिविडेंड यील्ड 8.15% है। इसका प्रॉफिट टू अर्निंग (P/E) रेश्यो 17.40 है। घाटे से मुनाफे में आई वेदांता, नेट प्रॉफिट ₹5,603 करोड़ हुआ
वेदांता का वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार (YoY) पर बढ़कर ₹5,603 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को ₹915 करोड़ का लॉस हुआ था। कंपनी के ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू में सालाना आधार पर 3.56% की कमी आई है। दूसरी तिमाही में रेवेन्यू ₹37,171 करोड़ रहा
FY25 की दूसरी तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹37,171 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही, यानी FY24 की दूसरी तिमाही में रेवेन्यू ₹38,546 करोड़ रहा था। वेदांता के चेयरमैन और फाउंडर हैं अनिल अग्रवाल
वेदांता, जिंक, लेड, एल्युमिनियम और सिल्वर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। इसके फाउंडर और चेयरमैन अनिल अग्रवाल इंडिया के मेटल मैन के नाम से जाने जाते हैं। इसके चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सुनील दुग्गल हैं।