सेंसेक्स आज यानी 13 दिसंबर को 500 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 80,770 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 150 अंक गिरा हुआ है, ये 24,380 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स से 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और 7 में तेजी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 में गिरावट और 11 में तेजी है। NSE सेक्टोरल इंडेक्स में सभी सेक्टर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट का IPO आज ओपन होगा डायमंड और ज्वैलरी को सर्टिफिकेट देने वाली कंपनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO आज ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 17 दिसंबर तक बिडिंग कर सकेंगे। 20 दिसंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹4,225 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक ₹2,750 करोड़ के 65,947,242 शेयर बेच रहे हैं। इसके साथ ही कंपनी ₹1,475 करोड़ के 35,371,702 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। कल गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार इससे पहले कल यानी 12 दिसंबर को सेंसेक्स 236 अंक की गिरावट के साथ 81,289 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 93 अंक की गिरावट रही, ये 24,548 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट और 12 में तेजी थी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 में गिरावट थी। एनर्जी, FMCG और ऑटो शेयर्स में ज्यादा गिरावट थी। वहीं IT और बैंकिंग शेयर्स में बढ़त देखने को मिली थी।
Related Posts
एपिगैमिया के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी का हार्ट अटैक से निधन:42 साल के थे, इनकी FMCG कंपनी ग्रीक योगर्ट के लिए फेमस है
FMCG कंपनी एपिगैमिया के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी का निधन हो गया है, वे 42 साल के थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक,…
इंडिगो दुनिया की सबसे खराब एयरलाइन्स में से एक:यूरोपीयन एजेंसी ने टॉप 109 में 103वें नंबर पर रखा, कंपनी ने मेथड पर सवाल उठाए
मार्केट शेयर के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो को दुनिया की सबसे खराब एयरलाइन्स की लिस्ट में…
फ्लेक्सी-कैप फंड्स ने 1 साल में दिया 42% का रिटर्न:इसमें निवेश करना थोड़ा रिस्की, यहां जानें इसमें पैसा लगाना कितना सही
कई लोग फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा रिटर्न के लिए शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं। लेकिन अगर आपको शेयर…