आईटी कंपनी इंफोसिस लिमिटेड 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए 16 जनवरी को नतीजों की घोषणा करेगी। शुक्रवार (13 दिसंबर) को कंपनी ने इसकी जानकारी दी। इंफोसिस ने कहा कि बोर्ड मीटिंग 15 और 16 जनवरी को होगी। इंफोसिस के शेयर शुक्रवार को 0.60% की तेजी के साथ 1,999 रुपए पर बंद हुए। बीते एक महीने में शेयर करीब 10% चढ़ा है। वहीं 6 महीने में शेयर ने 33% और इस साल 29% का रिटर्न दिया है। इंफोसिस का मार्केट कैप 8.28 लाख करोड़ रुपए है। इंफोसिस को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 6,506 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 4.7% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 6,212 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ था। दूसरी तिमाही में इंफोसिस को ₹6,506 करोड़ का मुनाफा जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी ने 40,986 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया। सालाना आधार पर इसमें 5.1% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले यानी Q2 FY23-24 में टेक कंपनी ने 38,994 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिलने वाला पैसा रेवेन्यू होता है। 21 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया था इंफोसिस के बोर्ड ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 21 रुपए के अंतरिम डिविडेंड (लाभांश) को भी मंजूरी दी थी। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं। नंदन नीलेकणि ने 21,000 रुपए में की थी कंपनी की शुरुआत 1981 में स्थापित, इंफोसिस एक NYSE लिस्टेड ग्लोबल कंसलटिंग और आईटी सर्विसेज कंपनी है। 250 डॉलर (आज के हिसाब से करीब 21,000 रुपए) की पूंजी से कंपनी की शुरुआत हुई थी। आज इसका मार्केट कैप 7.28 लाख करोड़ रुपए है। 40 साल पुरानी कंपनी के 56 से अधिक देशों में 1800 से ज्यादा ग्राहक है। इसकी दुनियाभर में 13 सब्सिडियरी कंपनियां है। कंपनी के फाउंडर नंदन एम. नीलेकणि है। CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर सलील पारेख है। डी सुंदरम लीड इंडिपेंडेंट डायरेक्टर है।
Related Posts
आज का एक्सप्लेनर:क्यूआर कोड वाला पैन कार्ड ला रही सरकार, 78 करोड़ पैन कार्ड बदल जाएंगे, पैन 2.0 पर सबकुछ जो जानना जरूरी
केंद्र सरकार ने 25 नवंबर यानी सोमवार को पैन 2.0 शुरू करने की घोषणा की। इलेक्ट्रॉनिक और IT मंत्री अश्विनी…
नारायण मूर्ति ने 70 घंटे काम करने की बात दोहराई:कहा- युवाओं को बहुत मेहनत करनी होगी, देश में 800 मिलियन लोग गरीब
इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने एक बार फिर हफ्ते में 70 घंटे काम करने की बात दोहराई। उन्होंने कहा-…
पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं:लेंसकार्ट बनाएगी दुनिया की सबसे बड़ी आईवियर मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री, टॉप-10 में 6 कंपनियों की वैल्यू ₹2 लाख करोड़ बढ़ी
कल की बड़ी खबर लेंसकार्ट से जुड़ी रही। चश्मा बनाने वाली कंपनी लेंसकार्ट दुनिया की सबसे बड़ी आईवियर मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री…