हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी 23 दिसंबर को सेंसेक्स में 500 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 78,570 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 180 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 23,770 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी और 2 में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 45 में तेजी और 5 में गिरावट है। NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। मेटल सेक्टर सबसे ज्यादा 0.92% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। एशियाई बाजार में भी तेजी यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग का IPO आज ओपन हुआ यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज ओपन हो गया है। निवेशक इस इश्यू के लिए 26 दिसंबर तक बिडिंग कर सकते हैं। 31 दिसंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल ₹500 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक ₹ 250 करोड़ के 31,84,712 शेयर बेच रहे हैं। इसके साथ ही कंपनी ₹250 करोड़ के 31,84,712 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार इससे पहले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार यानी 20 दिसंबर को सेंसेक्स 1176 अंक की गिरावट के साथ 78,041 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 364 अंक की गिरावट रही, ये 23,587 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट थी। जबकि, निफ्टी के 45 शेयरों में गिरावट और केवल 5 में तेजी थी। NSE के सभी सेक्टोरल इंडाइसेज में शुक्रवार को गिरावट थी। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी रियल्टी में 3.84%, निफ्टी बैंक में 2.58%, निफ्टी IT में 2.42% और निफ्टी ऑटो में 2.07% की थी।
Related Posts
सेंसेक्स में 150 अंक से ज्यादा की तेजी:निफ्टी भी 40 अंक चढ़ा, मीडिया, फार्मा और मेटल सेक्टर में बिकवाली
सेंसेक्स आज यानी 5 दिसंबर को 150 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 81,120 के स्तर पर कारोबार कर…
टॉप-10 में 8 कंपनियों की वैल्यू ₹1.65 लाख करोड़ घटी:पिछले हफ्ते के कारोबार में HDFC बैंक का मार्केट कैप ₹46,729 करोड़ घटा, इंफोसिस टॉप गेनर रही
मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 8 की वैल्यू बीते हफ्ते कंबाइंड रूप से 1.65…
माइक्रोसॉफ्ट में फिर ऑउटेज, कई सर्विसेस 6 घंटे ठप रहीं:भारत सहित दुनियाभर के यूजर्स परेशान हुए, आउटलुक और वनड्राइव जैसे प्रोडक्ट्स बंद पड़े
दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट के प्रोडक्ट इस्तेमाल करने वाले हजारों लोगों को आज (10 दिसंबर) फिर आउटेज का सामना करना पड़ा।…