स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO शेयर बाजार में लिस्ट होने के लिए आज से ओपन हो रहा है। निवेशक 8 जनवरी तक इसके लिए बिडिंग कर सकेंगे। 13 जनवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹410.05 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी 210 करोड़ रुपए के 1.50 करोड़ शेयर्स इश्यू करेगी। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए 200.05 करोड़ रुपए के 1.43 करोड़ शेयर बेच रहे हैं। कंपनी ने ₹133 – ₹140 तक किया IPO का प्राइस बैंड स्टैंडर्ड ग्लास ने अपने IPO का प्राइस बैंड 133 रुपए से 140 रुपए प्रति शेयर तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 107 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड 140 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए 14,980 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 1391 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 1,94,740 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे। इश्यू का 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा करीब 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है। फार्मास्यूटिकल के लिए इंजीनियरिंग इक्विपमेंट बनाती है कंपनी स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड भारत में फार्मास्यूटिकल और केमिकल सेक्टर के लिए इंजीनियरिंग इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी है। इसकी स्थापना 2012 में हुई थी। कंपनी के पास अपने सारे प्रोडक्ट्स के लिएइन-हाउस प्रोडक्शन कैपेसिटी है। कंपनी फार्मास्यूटिकल और केमिकल प्रोड्यूसर्स के लिए टर्नकी, डिजाइन, इंजिनियरिंग, मैन्यूफैक्चरिंग, असेंबलिंग, इंस्टॉलेशन और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर जैसी सॉल्यूशंस प्रोवाइड करती है। IPO क्या होता है? जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है। ———————————————— IPO से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… 7 जनवरी को 2 IPO ओपन होंगे: क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक और कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट में निवेश का मौका, 14 जनवरी को BSE-NSE पर शेयर की लिस्टिंग क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड और कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट इनविट के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 7 जनवरी को ओपन होंगे। निवेशक इस इश्यू के लिए 9 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे। 14 जनवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। आइए दोनों कंपनियों और IPO के बारे में एक-एक करके जानते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
Related Posts
एक हफ्ते में LIC का मार्केट कैप ₹60,656 करोड़ बढ़ा:इंफोसिस की वैल्यू18,477 करोड़ रुपए घटी, पिछले हफ्ते 685 अंक चढ़ा सेंसेक्स
पिछले हफ्ते टॉप 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से नौ का कम्बाइंड मार्केट वैल्यूएशन 2,29,589.86 करोड़ रुपए बढ़ गया। इस…
EPFO 3.0 ; जून 2025 से बड़े बदलाव की तैयारी:PF निकालने के लिए ATM जैसा कार्ड, अंशदान 12% से बढ़ाने पर भी विचार
केंद्र सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में बड़े बदलाव की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार EPFO 3.0 के…
इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट का IPO आज ओपन होगा:17 दिसंबर तक बिडिंग कर सकेंगे निवेशक, मिनिमम ₹14,595 इन्वेस्ट करने होंगे
डायमंड और ज्वैलरी को सर्टिफिकेट देने वाली कंपनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 13 दिसंबर को…