जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) ने 4 मार्च को घोषणा की है कि उसके बोर्ड ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से 104.54 करोड़ रुपए में जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (JPBL) के 7.9 करोड़ शेयर्स को खरीदने की मंजूरी दे दी है। JFSL के पास अभी जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड की पैड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 82.17% हिस्सा है, जो कंपनी और SBI का जॉइंट वेंचर है। इस अधिग्रहण के बाद JPBL, JFSL की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी बन जाएगी। 45 दिनों के भीतर इस अधिग्रहण के पूरा होने की उम्मीद JFSL ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, ‘यह अधिग्रहण रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अप्रूवल के बाद पूरा होगा। RBI की मंजूरी मिलने के 45 दिनों के भीतर इस अधिग्रहण के पूरा होने की उम्मीद है।’ JFSL का शेयर आज 2.65% चढ़कर 206.25 रुपए पर बंद इस खबर के बाद JFSL का शेयर आज 2.65% की तेजी के साथ 206.25 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर बीते 1 महीने में 15.85% और छह महीने में 40.60% गिरा है। वहीं एक साल में कंपनी का शेयर 36.07% टूटा है। कंपनी का मार्केट कैप 1.31 लाख करोड़ रुपए है। मई 2024 में कंपनी ने ‘जियो फाइनेंस’ ऐप का पायलट वर्जन पेश किया रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से अलग हुई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज-इन्वेस्टिंग एंड फाइनेंसिंग, इंश्योरेंस ब्रोकिंग, पेमेंट बैंक, पेमेंट एग्रीगेटर और पेमेंट गेटवे सर्विसेज के सेक्टर में काम करती है। मई 2024 में कंपनी ने ‘जियो फाइनेंस’ ऐप का पायलट वर्जन पेश किया। यह ऐप UPI, डिजिटल बैंकिंग और अन्य रिलेटेड सर्विसेज प्रोवाइड करती है। अप्रैल 2024 में कंपनी ने वेल्थ मैनेजमेंट और ब्रोकिंग बिजनेस शुरू करने के लिए ग्लोबल इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट फर्म ब्लैकरॉक इंक के साथ साझेदारी की घोषणा की थी।
जियो पेमेंट्स बैंक के 7.9 करोड़ शेयर्स खरीदेगी JFSL:जियो फाइनेंशियल की SBI से ₹104.54 करोड़ में डील, कंपनी का शेयर 2.65% चढ़ा
