इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मेकर ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर में शुक्रवार को करीब 9% की तेजी देखने को मिली। कारोबारी सेशन खत्म होने पर ये 4.27 रुपए (8.26%) बढ़कर 55.98 रुपए पर बंद हुआ। दरअसल कंपनी ने व्हीकल रजिस्ट्रेशन और सेल्स में गड़बड़ी पर सरकारी जांच की बात को नकारा है। ओला के इस बयान के बाद ही कंपनी के शेयर में यह तेजी देखने को मिली है। गुरुवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ओला इलेक्ट्रिक, भारी उद्योग मंत्रालय और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की जांच के दायरे में है। दोनों मंत्रालयों ने कंपनी से जानकारी मांगी है। मिनिस्ट्री ऑफ हेवी इंडस्ट्रीज ने 11 मार्च को और मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज ने 18 मार्च को कंपनी से डिटेल्स मांगी थीं। आरोपों के जवाब में ओला ने कहा कि अभी उसके खिलाफ कोई रेगुलेटरी या कानूनी कार्रवाई शुरू नहीं हुई है। सेल्स में गड़बड़ी से जुड़ा है मामला ओला इलेक्ट्रिक ने फरवरी 2025 में 25,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने का दावा किया था, लेकिन सरकारी वाहन पोर्टल ‘वाहन’ पर इस अवधि में सिर्फ 8,600 वाहनों के रजिस्ट्रेशन दर्ज हुए। इस अंतर को लेकर सरकारी मंत्रालयों ने कंपनी से जानकारी मांगी थी। ओला ने कहा- अस्थायी बैकलॉग की वजह से समस्या आई ओला इलेक्ट्रिक ने फरवरी 2025 की सेल्स फिगर को लेकर कहा कि व्हीकल रजिस्ट्रेशन में अस्थायी बैकलॉग की वजह से यह समस्या आई है। कंपनी ने कहा कि उसकी सेल्स मजबूत बनी हुई है और बैकलॉग को दूर करने के लिए काम चल रहा है। कंपनी ने यह भी कहा कि पिछले तीन महीनों की एवरेज डेली सेल्स के मुकाबले अब रोजाना रजिस्ट्रेशन 50% से ज्यादा हो गए हैं। फरवरी के बैकलॉग का 40% हिस्सा क्लियर किया जा चुका है। मार्च 2025 के अंत तक इसे पूरी तरह सुलझा लिया जाएगा। व्हीकल रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में देरी से आया बैकलॉग ओला इलेक्ट्रिक ने दो नेशनल वेंडर्स के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट खत्म किए थे, जो पहले व्हीकल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संभालते थे। इसके बाद कंपनी पर सेल्स को लेकर गलत जानकारी फैलाने के आरोप लगे थे। 32 स्टोर्स पर रेड में 50 से ज्यादा व्हीकल जब्त हुए ओला के स्टोर्स पर देशभर में RTO कार्रवाई कर रही है। अब तक महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के 32 स्टोर्स पर रेड पड़ चुकी है। इसके अलावा राजस्थान में कुछ स्टोर्स पर भी कार्रवाई की गई है। इसमें 50 से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियों के जब्त किया जा चुका है। ओला के स्टोर पर 4 बार रेड हुई दूसरी कंपनियों की शिकायत के बाद कार्रवाई गुरुग्राम की प्रताप सिंह एंड एसोसिएट्स कंपनी ने ओला इलेक्ट्रिक और कुछ अन्य कंपनियों के खिलाफ ट्रेड सर्टिफिकेट नहीं होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्ट अधिकारियों ने कार्रवाई की । 95% स्टोर पर नहीं है बेसिक सर्टिफिकेशन ओला इलेक्ट्रिक ने 2022 से अब तक 4,000 स्टोर खोले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से लगभग 3,400 शोरूम का ही डेटा उपलब्ध है। 3,400 में से 100 शोरूम ही ऐसे थे, जिनके पास मोटर व्हीकल्स एक्ट के तहत जरूरी ट्रेड सर्टिफिकेट थे। कंपनी के 95% से अधिक स्टोर में अनरजिस्टर्ड टू व्हीलर्स डिस्प्ले करने, बेचने और उनकी टेस्ट राइड ऑफर करने के लिए जरूरी बेसिक सर्टिफिकेशन नहीं हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने कहा- कार्रवाई गलत और पक्षपातपूर्ण मंगलवार की कार्रवाई पर ओला इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता ने बताया कि कोई वाहन जब्त नहीं किया गया है। इससे पहले ओला ने जांच को गलत और पक्षपातपूर्ण बताया था। प्रवक्ता ने कहा था कई राज्यों में ओला के डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर्स और गोदामों में अनरजिस्टर्ड व्हीकल्स की इन्वेंट्री है। ये मोटर व्हीकल एक्ट के दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन करती है और जरूरी मंजूरियां मौजूद हैं। कंपनी ने स्टोर्स पर रेड को लेकर कोई जानकारी नहीं दी थी।
Related Posts

पहलगाम आतंकी हमले के चलते एयरलाइंस ने कैंसिलेशन-रिशेड्यूलिंग चार्ज हटाए:एयर इंडिया और इंडिगो आज श्रीनगर से दिल्ली-मुंबई के लिए स्पेशल फ्लाइट भी चलाएंगी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के चलते एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर और इंडिगो…

RBI के नए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बने अजीत रत्नाकर:टेस्ला ने मुंबई और पुणे में शुरू की हायरिंग, फरवरी में 1611 करोड़ UPI ट्रांजैक्शन हुए
कल की बड़ी खबर इलॉन मस्क से जुड़ी रही। मस्क की कंपनी टेस्ला इंक ने भारत में अपने हायरिंग के…

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं:मेटा 3,000 से ज्यादा एम्प्लॉइज को नौकरी से निकालेगी, टॉप-10 कंपनियों में से 6 की मार्केट-वैल्यू ₹1.18 लाख करोड़ बढ़ी
कल की बड़ी खबर मेटा से जुड़ी रही। फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा 3,000 से ज्यादा जॉब्स में कटौती कर…