शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी देखने को मिल सकता है। ट्रम्प टैरिफ डेवलपमेंट से लेकर कॉरपोरेट अर्निंग्स, FII-DII फ्लो पर बाजार की नजर रहेगी। ऐसे फैक्टर्स जिनसे इस हफ्ते में बाजार की चाल तय होगी… कॉरपोरेट अर्निंग्स इस सप्ताह 100 से ज्यादा कंपनियां अपने मार्च 2025 तिमाही यानी चौथी तिमाही (Q4FY25-जनवरी-मार्च) के नतीजे जारी करेंगी। HCL टेक्नोलॉजीज, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, टेक महिंद्रा और मारुति सुजुकी जैसी बड़ी कंपनियों के भी रिजल्ट्स आएंगे। टैरिफ डेवलपमेंट बाजार की यूरोपियन यूनियन और चीन के साथ अमेरिका की ट्रेड वार्ता पर कड़ी नजर रहेगी। अमेरिका ने चीन को छोड़कर सभी ट्रेड पार्टनर्स के लिए टैरिफ रेट के इम्प्लिमेंटेशन को 90 दिनों तक रोक दिया है। पिछले हफ्ते अमेरिका ने चीन के प्रोडक्ट्स पर 245% टैरिफ की घोषणा की, जिससे दोनों देशों के बीच ट्रेड टैरिफ वॉर बढ़ गई। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दोनों की-पार्टनर्स के साथ समझौते पर पहुंचने की बात कही है। इस बीच पिछले हफ्ते भारतीय इक्विटी में निवेशकों की भावना इस उम्मीद से बढ़ी कि अमेरिका-चीन व्यापार विवाद भारत को नुकसान नहीं, बल्कि लाभ पहुंचा सकता है। IMF मीटिंग अमेरिका द्वारा शुरू किए गए ट्रेड वॉर के कारण कमजोर होते आर्थिक माहौल के बीच वर्ल्ड बैंक ग्रुप और इंटरनेशनल मोनेटरी फंड (IMF) की मीटिंग पर भी बाजार की नजर रहेगी। चालू वर्ष की स्प्रिंग मीटिंग 21-26 अप्रैल के दौरान वॉशिंगटन डीसी में होने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रेड वॉर और ग्लोबल ग्रोथ पर इसके प्रभाव सहित वैश्विक आर्थिक मुद्दों के साथ-साथ वर्ल्ड बैंक और IMF के काम में प्रोग्रेस पर चर्चा की जाएगी। ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा दुनिया के कई बड़े देश मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज PMIs का डेटा 23 अप्रैल को जारी करेंगे। इन डेटा से अप्रैल में बिजनेस एक्टिविटी के बारे में शुरुआती जानकारी मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा अप्रैल के लिए अमेरिका के ड्यूरेबल गुड्स ऑर्डर, विकली जॉब्स डेटा और कंज्यूमर इन्फ्लेशन एक्सपेक्टेशन नंबर्स पर भी बाजार की नजर रहेगी। डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा अप्रैल के लिए HSBC मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज PMI फ्लैश डेटा 23 अप्रैल को जारी किया जाएगा। मैन्युफैक्चरिंग PMI मार्च में 58.1 पर पहुंच गया, जो पिछले महीने 56.3 था। वहीं सर्विसेज PMI मार्च में 59 से घटकर 58.5 पर आ गया। वहीं 11 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के लिए बैंक लोन और डिपॉजिट ग्रोथ के आंकड़े 25 अप्रैल को जारी किए जाएंगे। इसी दिन फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व का डेटा भी आएगा। FII-DII फ्लो बाजार की नजर फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी (FIIs) की एक्टिविटीज पर भी रहेगी। पिछले सप्ताह के आखिरी तीन दिनों में FIIs ने काफी खरीदारी की है। FIIs ने कैश मार्केट में 14,670 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। वहीं चालू महीने में FIIs का नेट सेलिंग अमाउंट घटकर 19,972 करोड़ रुपए रह गया है। हालांकि, डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार की तेजी का फायदा कुछ मुनाफा कमाने के लिए उठाया और पिछले तीन दिनों में 6,471 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। हालांकि, कुल मिलाकर DIIs ने चालू महीने के लिए 21,118 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। पिछले हफ्ते सेंसेक्स 3,396 अंक चढ़ा था पिछले हफ्ते सेंसेक्स 3,396 अंक यानी 4.52% चढ़ा। निफ्टी में भी बीते सप्ताह 1,023 (4.48%) की तेजी रही थी। शेयर बाजार में गुरुवार, 17 अप्रैल को तेजी रही थी। सेंसेक्स 1,509 अंक (1.96%) चढ़कर 78,553 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 414 अंक (1.77%) की तेजी रही, ये 23,852 के स्तर पर बंद हुआ था।
शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी का अनुमान:टैरिफ डेवलपमेंट, कॉरपोरेट अर्निंग्स से FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल
