अस्थिरता के उच्च स्तर पर बने रहने तथा बाजार की दिशा के अनिश्चित रहने की संभावना के साथ, न्यूनतम भिन्नता फंड (मिनिमम वेरियांस फंड) रूढ़िवादी निवेशकों के लिए एक सम्मोहक मामला प्रस्तुत करते हैं, जो इक्विटी एक्सपोजर को बनाए रखते हुए अशांति से पार पाने का लक्ष्य रखते हैं। इस बारे में फिनस्ट्रीट इन्वेस्टमेंट सर्विसेज एलएलपी के रवि भगचंदानी ने क्या कहा जानने के लिए वीडियो पर क्लिक करें….
इंपैक्ट फीचर:मिनिमम वेरियांस फंड कंजरवेटिव इन्वेस्टर्स के लिए बहुत उपयोगी – भगचंदानी
